*संवाददाता रेनू गौड़*
लखनऊ। दिन वीरवार को निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद अयोध्या एयरपोर्ट से गोरखपुर के लिए जा रहे थे इसी दौरान उन्होंने संत कबीर नगर बरदहिया बाजार के सामने हुए इस सड़क हादसे की सूचना मिलने के साथ ही उन्होंने सड़क हादसे में घायल ट्रक चालक व अन्य लोगों से कुशलक्षेम जाना। पीड़ित ट्रक चालक पड़िया बस्ती का निवासी है और वह चावल की पोलिस (ब्रान) बस्ती से गीडा, गोरखपुर जा रहा था, पीड़ित ट्रक चालक ने मंत्री को अवगत कराया की अचानक बीच में बाइक आने से सड़क हादसा हुआ और वह बाइक सवार को बचाने के चलते सड़क हादसे का शिकार हो गया है।
निषाद ने जिलाधिकारी संत कबीर नगर से फोन पर वार्ता कर मामले को अवगत करवाया और साथ ही उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए साथ ही उन्होंने यातायात को पुनः सुचारु रूप से शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं।