*संवाददाता रेनू गौड़*
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, जनपद लखनऊ द्वारा दिनांक0 06 अप्रैल, 2024 को सेन्टीनियल इण्टर कालेज, गोलागंज मे साय 03ः00 बजे से होली मिलन समारोह एवं सगीत सन्ध्या कार्यक्रम का अयोजन किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियों की समीक्षा जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में जिला संगठन के कार्यालय उदयाचल मे प्रमुख पदाधिकारीयों की बैठक में की गई।
उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र एवं प्रदशीय मंत्री डा0 आर0के0त्रिवेदी ने बताया कि लखनऊ की गंगा जमुनी संस्कृति कोे देखते हुए होली मिलन समारोह के पेशचात अप्रैल के तीसरे सप्ताह में ईद मिलन समारोह का भी आयोजन किया जाएगा।
जिलाध्याक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि होली मिलन समारोह के अवसर पर आयोजित संगीत सन्ध्या कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से दूरदर्षन के कलाकार एवं सेवानिवृत संगीत शिक्षक सतीश गुप्ता की टीम द्वारा गीत गजल आदि प्रस्तुत किए जाएगें। इसके साथ ही संगठन के अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओ द्वारा होली गीत गजल आदि प्रस्तुत किए जाएगे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर गुजिया, ठन्डाई एवं अल्पस्वल्पाह की व्यवस्था भी की गई है।
Related Stories
December 14, 2024