जिम्मेदार गौवँशो के सँरक्षण मे बरत रहे लापरवाही अधिकारी बने मौन
बाँदा। प्रदेश की योगी सरकार गौवँशो को सँरक्षित रखने के लिए लगातार प्रयासरत है तथा शासन द्वारा गौवँशो को सँरक्षित रखने के लिए भारी भरकम बजट भी देती है अधिकारी भी शासनादेश के मुताबिक आये दिन गौशाला सँचालको को निर्देश जारी करते रहते है परन्तू अधिकारियों के आदेश को दरकिनार कर गौशाला सँचालक गौवँशो को भूँख प्यास एवँ इलाज से वँचित कर काल के गाल मे डाल रहे है ।
जिसका जीता जागता उदाहरण महुआ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौहाई में संचालित अस्थाई गौशाला में नरैनी तहसील अध्यक्ष सोनू करवरिया अपने टीम के साथ वहां पर पहुंचे और देखा कि वहां पर 4 गोवंश मृत पाए गए। गौशाला पूर्ण रूप से गंदा पड़ा हुआ है जानकारी के अनुसार ग्राम वासियों ने बताया कि गोवंशो को खाने के नाम पर कुछ ही मात्रा मे पुआल दिया जाता है। भूसा और कना दिखावा मात्र के लिए रखा है और कभी कभी डाला जाता है । जिससे गौ वंश कमज़ोर होकर जमीन पर बैठ जाते हैं और कुछ दिनों बाद मृत हो जाते हैं लेकिन कुछ जिम्मेदार लोग अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं गौशाला पूर्ण रूप से केयर टेकर से खाली पाया गया ना ही यहां पर भूसा मिला ना ही कोई गौशाला कर्मचारी मिला। गौ शाला में ताला लगा हुआ था जब ग्राम प्रधान से फोन से बात हुई तब केयर टेकर आए और ताला खोला गया तब वहां की सारी हकीकत सामने आई। वहां पर खाने की चरही खाली मिली और पानी की चरही में गन्दगी का अँबार मिला और मृत गौ वंश को कौए नोच नोच कर खा रहे थे जो साफ साफ फोटो में दिख रहे हैं ।आखिर जिम्मेदार अधिकारी कब तक मौत का तमाशा देखते रहेगें।