उच्चाधिकारियों के आदेश के बावजूद किसान के खेतों में माफियाओं का कब्जा।
खनिज विभाग की लचर कार्यवाही से खनन कारोबारी कर रहे अबैध खनन।
बांदा। जनपद में खनिज विभाग की लचर कार्याप्रणाली कहीं न कहीं उच्चाधिकारियों व प्रदेश सरकार की छवि को बट्टा लगा रहीं और आमजन का विश्वास जीरो टॉलरेंस से भी उठाए जा रहीं। जनपद व राजधानी मुख्यालय में बैठे आकाओं की टेढ़ी नजर से बचने व खुद को पाक-साफ साबित करने के लिए गाहे-बगाहे मुंह देखीं कार्यवाही कुछ चुनिंदा पट्टाधारकों संचालकों पर करते हुए। पूरे जिले में संचालित अपने चहेते खनन कारोबारीयो को वाशिंग मशीन में डाल कर अवैध खनन व ओवरलोडिंग के दाग-धब्बे साफ़ कर लूट-खसोट की खुली छूट दे दी है। जिसमें क्षेत्रीय राजस्व, पुलिस व प्रशासनिक अमला अपनी उपयोगिता के हिसाब से पर्दे के पीछे से पूरी मदद देते हैं तभी तो खनन कारोबारी बेखौफ होकर एनजीटी शर्तों के विपरित हैवीवेट मशीनरी प्रयोग करते हैं और यदि किसान पत्रकार इनके विरुद्ध कोई भी शिकायत दर्ज करने का प्रयास करते हैं तो यह माफिया हमलावर हो जातें हैं। दबंगई के साथ पूरे काले कारनामे को दबा देते हैं जिसमें खनन कारोबारी संजू गुप्ता के दो खदानों बरियारी व मरौली खंड 5 का हाल जनपद में सभी प्रशासनिक अधिकारियों को भली-भांति मालूम होने के बावजूद अभी तक इन खदानों के ऊपर कार्यवाही करने से सभी कन्नी काटते नजर आ रहे हैं। इसकी वजह से अब पैलानी तहसील के खप्टीहा में संचालित खप्टीहा 100/2 के पट्टाधारक व संचालक जहां एक ओर नियमों के इतर अवैध खनन व ओवरलोडिंग
जारी किए है। धनबल, बाहुबल व पावर का नशे में अब आमजन ग्रामीणों के लिए काल साबित हो रहें है। जिसमें खनिज विभाग की मौन सहमति इनके हौसले को बुलंद कर रही है । तभी खदान को नदियों की कोख उजाड़ कर सीमांकन से बाहर जहां भी बालू मिलें खोदकर तय मानक से चार गुना अधिक ट्रकों में भरकर बेचने की छूट है।
पूरा मामला पैलानी तहसील अंतर्गत खप्टिहाकला स्थित 100 /2 खदान के मोरंग माफिया संचालक द्वारा खप्टिहाकला के किसान राम रतन सिंह पुत्र विशंभर सिंह के भूमिधरी खेतों में झोपड़ी पट्टी बनाने ,गाड़ी खड़ी करने को लेकर व रोकने को लेकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दिए जाने पर पीड़ित किसान ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गाटा संख्या 192 /5887 रकवा 0.105 हेक्टेयर व गाटा संख्या 192 ख रकबा 0.040 हेक्टेयर का संक्रमणीय सह खातेदार है मेरी भूमिधरी नंबर में बालू खदान खंड संख्या 100 /2 के ठेकेदार व उनके गुर्गो द्वारा जबरदस्ती मेरी भूमिधरी नंबर से बालू निकाल रहे हैं और असलहा लेकर वहीं पर डेरा डाले हैं कहने पर गाली गलौज व जांन से मारने की धमकी देते हैं न्याय हित में ठेकेदार द्वारा किए जा रहा है अवैध अतिक्रमण को हटवाना आवश्यक है। वहीं एसडीएम पैलानी शशि भूषण मिश्रा ने मामले को गंभीरता से देखते हुए राजस्व निरीक्षक खप्टिहाकला अखिलेश कुमार व थानाध्यक्ष पैलानी संदीप सिंह पटेल को किसान की भूमिधरी में जबरिया कब्जा करने को लेकर स्थलीय जांच कर अतिक्रमण पाए जाने पर खदान संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने को लेकर लिखित निर्देशित किया है। लेकिन दिन गुजर गए और किसान को न्याय के नाम पर केवल मिलीं धमकियां व तहसील की परिक्रमा तहसील प्रशासन ने मामले को गंभीर नहीं माना और पुलिस ने खाली आंखें बंद कर भगवान के भरोसे पर किसान को माफियाओं के सामने उसके हाल पर छोड़ दिया। वहीं इस समय इस क्षेत्र से निकल रहें ओवरलोड ट्रक क्षेत्रीय जनता व आमजन राहगीरों को कब असामायिक मृत्यु या अपंग बना दें उसके लिए भी प्रशासनिक अफसरों को कोई परवाह नहीं है। जब कोई बड़ा हादसा हुआ तो जांच का झुनझुना थमा कर अपनी वाहवाही लूटने का मौका भी नहीं छोड़ेंगे अभी कुछ क्षेत्रीय सत्ता धारी नेताओं ने नो इंट्री ज़ोन घोषित कर इस ओवरलोडिंग को रोकने की आवाज बुलंद की लेकिन रिजल्ट जीरो रहा।
