सिद्धार्थनगर 25 अप्रैल 2023/जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में नीति आयोग एवं सी एस आर की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुई।
नीति आयोग के पुरस्कार की धनराशि से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेवा में निर्माणाधीन PICU &Maternity तक के निर्माण हेतु जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कर क्रियाशील कर आम जनता को लाभान्वित किया जाय एवं कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित किया जाए। समस्त अधिकारियों को इंडीकेटर में सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया एवं आगामी बैठक तक बार्षिक कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वी0के0अग्रवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सच्चिदानन्द सिंह, अपर सांख्यिकीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह आदि जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Related Stories
November 2, 2024