*संवाददाता रेनू गौड़*
लखनऊ। ग्राम-अमौसी, तहसील-सरोजनी नगर व जिला-लखनऊ की खसरा संख्या-2798 क्षेत्रफल 0.2210 हे0 ऊसर, खसरा संख्या-1953 क्षेत्रफल 0.0630 हे0, खसरा संख्या-1957 क्षेत्रफल 0.9360 क्रमशः रास्ता व खसरा संख्या-1956 क्षेत्रफल 0.0760 हे0 राजस्व अभिलेखों में बंजर के खाते में दर्ज है, जो नगर निगम में निहित सम्पत्ति है। उक्त खसरा संख्याओं पर प्रापर्टी डीलरों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया था, जिनकों आज मंगलवार को संजय यादव, प्रभारी अधिकारी (सम्पत्ति) के आदेश के क्रम में तहसीलदार संजय सिंह कनौजिया, नायब तहसीलदार, नीरज कटियार, लेखपाल तनुज मदान, राहुल यादव, मृदुल मिश्रा, लेखपाल व थानाध्यक्ष थाना-सरोजनी नगर के द्वारा उपलब्ध करायी गयी पर्याप्त पुलिस बल व नगर निगम की ई0टी0एफ0 टीम के सहयोग से उक्त अवैध कब्जे को शांतिपूर्ण ढंग से हटवा दिया गया है। उक्त अवैध कब्जों सें 27,232 वर्गफुट भूमि रिक्त कराई गई, जिसकी बाजारू कीमत रू0 6,80,00,000 है।