आज जनपद सिद्धार्थनगर में 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा और पुलिस चौकी ककरहवा के संयुक्त गश्ती दल ने सीमा स्तंभ संख्या 544 के समीप से अवैध रूप से नेपाल से भारत में लेकर आ रहे 62 बोतल नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया l
सुचना प्राप्त हुई कि सीमा स्तम्भ संख्या 544 के पास से नेपाली शराब की तस्करी होने वाली है I सीमा चौकी ककरहवा से मुख्य आरक्षी शिवानन्द यादव के साथ आरक्षी सुरेन्द्र सिंह तथा पुलिस चौकी ककरहवा से उप निरीक्षक बृजेश सिंह के साथ मुख्य आरक्षी तेज प्रकाश मौर्या, आरक्षी संजय कुमार यादव और आरक्षी सुभम सिंह के साथ संयुक्त गश्ती दल सीमा स्तंभ संख्या 544 के लिए रवाना हुए I चिन्हित स्थान के समीप पहुँचते के कुछ समय पश्चात् गश्ती दल ने देखा कि एक व्यक्ति सिर पर बोरी लादे नेपाल से भारत में आ रहा है I संदेह के आधार पर गश्ती पार्टी द्वारा उस व्यक्ति को रोककर पूछ-ताछ किया गया जिसमें उसने अपना नाम रुदल यादव, उम्र- 55 वर्ष, पिता- कशी यादव, गाँव- दूल्हा जानवी, थाना- मोहाना, जनपद, सिद्धार्थनगर बताया I गश्ती दल द्वारा उसके सामान की तलाशी ली गई जिसमें से 62 बोतल स्टार ब्रांड के नेपाली शराब बरामद हुआ जिसे नेपाल से खरीदकर भारत में बेचने के लिए लेकर आ रहा था I तत्पश्चात, गश्ती दल द्वारा कुल 62 बोतल नेपाली शराब को जब्त कर व्यक्ति सहित थाना मोहाना को सुपुर्द कर दिया गया है I
भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये 43वी वाहिनी द्वारा नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l