महाराजगंज संवाददाता
जनपद महाराजगंज के सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाव के निचलौल वन क्षेत्र के सोहट गांव में सोमवार की सुबह झाड़ी में छिपे तेंदुए ने दो लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें कैमी गांव के रहने वाले त्रिवेणी और मोतीचंद घायल हो गए। स्वजन उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल ले गए, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कुछ देर बाद जाल की मदद से ग्रामीणों और वनकर्मियों को तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया है।
बताया जा रहा है कि जंगल से भटक कर तेंदुआ सोहट के टोला महदा में आ गया था। भोर में कुत्ते का शिकार करने के बाद पास के पेड़ पर चढ़ गया। जिसे देखने के लिए धीरे-धीरे ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।ग्रामीणों की भीड़ देखकर तेंदुआ पेड़ से उतरकर झाड़ी में छिप गया। लोगों ने झाड़ी की तरफ जाना शुरू किया तो तेंदुए ने लोगों की भीड़ पर हमला कर दिया। हमले के बाद तेंदुआ पुन: झाड़ियों में जाकर छिप गया।इस हमले में त्रिचेणी को मामूली चोटें आई , जबकि वहीं मोतीचंद को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार राव ने बताया कि तेंदुए को पकड़ लिया गया है। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है।