* विधानसभा शोहरतगढ़़ के पूर्व मंत्री रहे स्व0 दिनेश सिंह के समय गन्ना विभाग से बनी थी सड़क।
सरताज आलम
शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर।
विकास क्षेत्र शोहरतगढ़़ के सीमाई इलाका रमवापुर तिवारी से निकल कर इटवा भाट होते हुए डोहरिया खुर्द को जाने वाली पिच मार्ग टूट कर गड्ढे मे तब्दील हो चुकी है, जिससे क्षेत्रीय लोगों मे आक्रोश है। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक पन्द्रह वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार मे पूर्व मंत्री रहे स्व0 दिनेश सिंह के कार्यकाल मे गन्ना विभाग के द्वारा कराया गया था। लेकिन जब से सड़क बनी तब से लेकर आज तक इस सड़क का मरम्मत तक नही हुआ, जिससे सड़क की गिट्टिया उखड कर गडढे में तब्दील हो गया। इस सड़क से दर्जनों शिक्षाकर्मियों गांव के लोगो का आना-जाना हमेशा लगा रहता है। स्कूल के बच्चों को साइकिल से स्कूल जाना बडी मुश्किल होता है।कई बार तो लोग सड़क पर गिर कर चोटिल भी हुए है। वहीं रमवापुर तिवारी के ग्राम प्रधान सुबाष यादव ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव में मतदानकर्मी और मतदाता भी इसी सड़क से बूथ तक की यात्रा करेंगे। क्योकि इस क्षेत्र मे दो बूथ इसी सड़क पर पड़ेगा, फिर भी इस सड़क पर ना तो नेता का ध्यान गया और ना विभाग का। रमवापुर तिवारी के ग्राम प्रधान सुबाष यादव के साथ क्षेत्र के राम सेवक विश्वकर्मा, बृजलाल, पशुपति शर्मा, चन्द्र प्रकाश, हनुमान, नरेंद्र यादव आदि लोगों ने शीघ्र ही सड़क निर्माण की मांग विभाग से किये है।
