

जनपद सिद्धार्थनगर में आज पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह द्वारा ईद पर्व के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमण कर जनपद के थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर के प्रमुख संवेदनशील स्थानों का भ्रमण कर पुलिस प्रबंध का जायजा लिया गया कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच नमाज सकुशल सम्पन्न करायी गई ।
इस दौरान सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद के भिन्न-भिन्न थानाक्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर ईद की नमाज को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराया गया ।
इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षगण द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सकुशल शान्तिपूर्वक त्यौहार को सम्पन्न कराया गया । नमाज सम्पन्न होने के उपरान्त मुस्लिम धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों को ईद त्यौहार की शुभकामनाएं दी गईं तथा त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया । इसके अतिरिक्त जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा सामाजिक सद्भावना बिगाडने वाले आसमाजिक तत्वो की सतत् निगरानी की जा रही है ।
