शांति एवं सौहार्द के साथ संपन्न हुई ईद उल फितर की नमाज ,मांगी अमन चैन की दुआ
कागारौल/आगरा । फतेहपुर सीकरी कस्बा एवं देहात में गुरुवार को ईद उल फितर की नमाज शांति एवं सौहार्द के साथ संपन्न हुई जहां देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई। बुलंद दरवाजा परिसर स्थिति शाही जामा मस्जिद में हजारों की तादाद में लोगों ने नमाज अता की । ईद की नमाज हाफिज आलम ने कराई और देश के लिए अमन चैन की दुआ मांगी, और एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी । इस दौरान उपजिलाधिकारी दिव्या सिंह, एसीपी पूनम सिरोही ,नायब तहसीलदार अमित मुद्गल ,थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया ,वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार राजपूत ,कस्बा इंचार्ज दिनेश कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे वहीं राजनीतिक लोगों में प्रमुख रूप से बसपा के लोकसभा सांसद प्रत्याशी रामनिवास शर्मा, महागठबंधन सांसद प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार, ,निर्दलीय प्रत्याशी रामेश्वर चौधरी के भाई राकेश चौधरी बसपा पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर मुकेश राजपूत ,पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इस्लाम , पूर्व चेयरमैन बदरुद्दीन, हुकम सिंह पूर्व प्रमुख ,माखन सिंह वर्मा पूर्व प्रधान ,सानू कुरैशी, डॉक्टर प्रेमपाल सिंह लोधी, मनोज ,कबीरा, राजू कर्दम, युसूफ टेलर ,तेसेद्र पचौरी ,हाकिम सिंह सभासद ,मोहनलाल गौड़ ,होशियार सिंह जिला पंचायत सदस्य समेत बड़ी संख्या में नमाजी मौजूद रहे।