*प्रेस नोट- दिनांक 25.04.2023 थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर*
*अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना खेसरहा का किया गया वार्षिक निरीक्षण ।*
आज दिनांक 25.04.2023 को सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना खेसरहा का वर्ष 2022 का वार्षिक निरीक्षण किया गया । वार्षिक निरीक्षण के क्रम में थाने, मेस व बैरकों की साफ सफाई तथा महिला हेल्प डेस्क व थाने के अभिलेखों की स्थिति को देखा गया । थाने पर उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारी से शस्त्र के सम्बन्ध में पूछा गया तथा खोलने जोड़ने का अभ्यास कराया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । साथ ही थाने के विवेचकगण से लंबित विवेचनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर समयबद्ध निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । निरीक्षण के दौरान थाने के सक्रिय अपराधियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई तथा ऑपरेशन शिकंजा व आपरेशन क्लीन,आपरेशन तमंचा,आपरेशन सुदर्शन के तहत थाने द्वारा की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की गई तथा थाना स्थानीय के ग्राम प्रहरीगण के साथ गोष्ठी कर उनके कर्तव्यों से अवगत कराते हुए हर छोटी व बड़ी सूचना को अपने बी0पी0ओ0 व हल्का प्रभारी को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया ।