

जोगिया उदयपुर चौराहे के आगे बांसी के तरफ ट्रक से एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारने से दो बाइक सवार बुरी तरीके से घायल हो गये जहां सूचना मिलते रवि जायसवाल तत्काल वहां पहुंचकर साधन के माध्यम से उन्हें जिला अस्पताल के लिए भेजा गया और वही रवि जायसवाल ने अभिभावक सांसद Jagdambika Pal जी को फोन के माध्यम से अवगत कराया माननीय सांसद जी तत्कालीन सीएमओ को इस पर पूरी टीम के साथ सहयोग और इलाज करने कोई परेशानी ना हो पाये की बात कही ,
रवि जायसवाल सांसद प्रतिनिधि, Arjun Yadav , परशुराम गॉड, दिनेश सिंह यादव आदि सहयोगी मौजूद थे
वही मौके पर मौजूद अख्तर दरोगा एसआई,गुलाब शाही पुलिस बल के साथ मौजूद रहे
