
Oplus_131072
घायल लगभग 8 व्यक्तियों का इलाज जिला स्पताल मे चल रहा है
जनपद सिद्धार्थनगर के थाना कठेला समय माता क्षेत्र के ग्राम धोबहा बनडीह निवासी रविप्रताप पुत्र शुरेश के घर परिवार वालों को गावं के दबंगो ने बारात निकलते ही विवाह वाले घर मे घुसक मारा पीट कर किया लहू लुहान । मार पीट का कारण मामूली वाद विवाद बताया जा रहा है । पीड़ित रविप्रताप की बीते गुरुवार को बनकटी मे शादी होनी थी। घटना गुरुवार की शाम की बताई जा रही है । घटना से क्षेत्र मे सनसनी बनी हुई है ।
रविप्रताप की बारात निकल ही रहा था की दंबंग परिवार का एक व्यक्ति बारात के अंदर किसी एक व्यक्ति से कहा सुनी कर लिया । कहा सुनी के कुछ देर बाद बारात घर से निकल गई । घर पर पुरुष वर्ग के सभी लोग बारात चले गये थे ।
इसी दरमियान गांव के लौटूराम पुत्र अज्ञात ,हरिश्चंद्र ,विजय ,पप्पू ,टासी , दर्शन ,भेली , दीपक ,परसु बाके सहित अन्य दबगो ने पीड़ित परिवार के घर मे घुसकर महिलाओ व अन्य को दौड़ा – दौडा कर मारा पीटा ।
जिसमे पीड़ित पक्ष के माता सोनी भाई रविन्द्र , दादी कृष्णावती , बुवा बिंजन व चंद्रावती एवं मामी सहित लगभग आठ लोग बुरी तरह घायल हुए है ।
सभी घायलों को दवा उपचार जिला स्पताल मे चल रही है । पीड़ित घबराकर सुरक्षा और बचाव के लिए पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खट खटया । पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए प्रार्थना पत्र पर आवश्यक करवाई हेतू दिया आदेश ।
इस संबंध मे थाना कठेला के थानाध्यक्ष का कहना है मार पीट का मामला मेरे संज्ञान मे है । लेकिन पीड़ित पक्ष से अभी तक कोई तहरीर नही मिली है ।
