*संवाददाता रेनू गौड़*
लखनऊ। एंजल कार्मल इंटर कॉलेज सीतापुर रोड में यूपी बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वसुंधरा ने 82.4 प्रतिशत से इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं लिसा त्रिपाठी 81.6 प्रतिशत अनुष्का कश्यप 77.4% से द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल परीक्षा में कुमकुम बरनवाल 89.33% से प्रथम स्थान पर रही श्रेया यादव 86.5% पायल कनौजिया 82.5% से द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रही प्रधानाचार्य ने माला पहनकर सभी बच्चों का सम्मान किया प्रबंधक ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
