175 क्वार्टर अवेध शराब सहित तीन को पकड़ा , भेजा जेल
फतेहपुर सीकरी । लोकसभा चुनाव में पुलिस के व्यस्त हो जाने से गांव में अवेध शराब बेचने वाले सक्रिय हो गए हैं , गांव में राजस्थान की देसी शराब को बेचा जा रहा है , शराब बेचने की सूचना पुलिस को आए दिन मिल रही थीं, इसको लेकर पुलिस ने शनिवार आज तीन युवकों को अलग-अलग गांव से पकड़ा, जिनसे 175 क्वार्टर देसी शराब के बरामद किए हैं , जिन्हें पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा मेंअभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है । पुलिस ने शराब बेचने वालों से तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की है । लोकसभा के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं गांव में शराब की खपत बढ़ती जा रही है , ग्रामीणों द्वारा आए दिन पुलिस को परचून या घरों से शराब बेचने की सूचनाओं मिल रही थी इसको लेकर फतेहपुर सीकरी कस्बा इंचार्ज दिनेश कुमार ,दरोगा मनीष तिवारी ने मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्राम नगर सीकरी हिस्सा चार निवासी के लक्ष्मण प्रसाद पुत्र रामप्रसाद को पकड़ा जिससे 40 पब्बा देशी शराब , देशराज पुत्र रामभरोषी निवासी दयोनरी जिससे जिससे 90 पोब्बा शराब , बासेंद्र पुत्र बृजेंद्र सिंह निवासी ग्राम जाजउ से 45 पब्बा शराब बरामद की है। पुलिस ने तीनों शराब बेचने वालों को आबकारी अधिनियम की धारा में अभियाेग पंजीकृत कर जेल भेज दिया, पुलिस ने शराब बेचने वालों को हिदायत दी कि अवेध शराब में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।