गौवँशो के खानपान से लेकर रखरखाव चाकचौबंद
बाँदा। प्रदेश की पूर्ण बहुमत से जनादेश के साथ आई भाजपा की सरकार ने गौवँशो के सँरक्षण एवँ सँवर्धन तथा गौवँशो के सँरक्षित रखने तथा इनके खाने पीने एवँ इनकी प्रजाति को बढाने के लिए सरकार द्वारा सँचालित स्थाई तथा अस्थायी गौशालाओ के लिए भारी भरकम बजट राज्य सरकार दे रही है जिससे गौवँशो को सँरक्षित रखने मे किसी प्रकार की कोई समस्या न आवे ।तथा गौकशी करने वालो के खिलाफ कडे कानून भी प्रदेश सरकार ने लागू किये है।
जनपद मे सँचालित बहुत सी गौशालाये अव्यवस्थाओ का शिकार है जहां पर गौशाला सँचालको की लापरवाही की वजह से गौवँशो को भूँखो मरने के लिए कैदकर रखा है जिससे गौवँश भूँख प्यास से तडपकर लगातार दम भी तोड रहे है। इसके बावजूद जिम्मेदारो की मौन सहमति बनी हुयी है मीडिया मे आये दिन खबरे लगातार प्रकाशित भी हो रही है।
परन्तु नरैनी ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पँचायत छितैनी मे सँचालित गौशाला का मीडिया द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमे जानवरों के खाने के लिए चरही मे भूसा तथा पीने के लिए पानी गौवँशो के लिए उपलब्ध मिला एवँ साफ सफाई भी रही जानवरों की स्थिति देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जानवर पूर्णतया स्वास्थ्य दिखाई पड रहे थे। मौके मे लगभग तीन सैकडा से ऊपर जानवर गौशाला मे मौजूद मिले। मौके पर ग्राम प्रधान रामरतन यादव सहित छःकेयरटेकर रोहित कुमार दयाराम कुँज बिहारी लखन कल्लू व रामबिहारी सहित सभी लोग गौवँशो की सेवा मे तल्लीन दिखे ।देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सभी गौवँश पूर्णतया स्वस्थ है। जब हमने केयरटेकरो से जानकारी ली तो उन्होंने गौशाला मे ही पर्याप्त मात्रा मे भूसा व जानवरों के अन्य खाने पीने की सामग्री भी दिखाई तथा एक गाडी मे भूसे लदी हुयी मिली ।
मौके मे ग्राम प्रधान रामरतन यादव भी रहे जो स्वयं बेजुबानों की सेवा करते दिखाई पड रहे थे उन्होंने मीडिया से बातचीत मे बताया कि मै प्रतिदिन स्वयं गौशाला की देखभाल करता हूँ।गौवँशो के प्रति लापरवाही मुझे बर्दाश्त नही है इसीलिए छः केयरटेकर लगाये हूँ।