
जनपद सिद्धार्थनगर में सोमबर्व को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी खुनवा द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर खुनवा में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम के तहत छात्र/छात्राओं को नशे की लत के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया I और बताया गया कि विश्व में रोजाना सैकड़ों लोग नशे की लत के कारण अपनी जान गवां रहे है I युवाओं में नशे की लत हमारे समाज को खोखला कर रही I
इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम अपने समाज के लोगों को जागरूक करें तथा नशा मुक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दे I इसी उद्देश्य से 43वीं वाहिनी की सीमा चौकी खूनवा द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर खुनवा के छात्रों को पोस्टर बैनर के माध्यम से नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया और बच्चो को नशे से दूर रहने एवं मन लगाकर खूब पढ़ाई करने की सलाह दी गई। और ये भी बताया गया कि अब आप लोगों को स्वयं के साथ -साथ अपने परिजनों एवं आस -पास के लोगों को भी दुर्व्यसन (नशा) के शिकार होने से बचाना है I साथ ही किशोरों एवं किशोरियों को सेना, अर्ध सैनिक बलों में भर्ती होने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।
इस अभियान में 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सीमा चौकी प्रभारी खूनवा से श्री राजपाल सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में, अन्य कार्मिको के साथ- साथ श्री बुद्धि सागर पाठक, प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर खुनवा व 05 अन्य शिक्षक/शिक्षिकाएं तथा 40 स्कूली छात्र एवं छात्राए उपस्थित रहे I
