अयोध्या:—
*बाबा अभिराम दास की भूमिका में अभिनेता अरुण गोविल से खासबात वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी के साथ*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
अयोध्या के दिगम्बर अखाड़े में चल रही शूटिंग आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है क्यों की यह फ़िल्म राम मंदिर आंदोलन पर बन रही है वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने सुप्रसिद्ध धारावाहिक रामायण के चर्चित श्री राम की भूमिका निभाने वाले जानेमाने फिल्मों के अभिनेता अरुण गोविल से एक साक्षात्कार कर इस फ़िल्म के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि सादाणी प्रोडक्शन के बैनर तले रामजन्मभूमि आंदोलन की पांच सौ सालों की संघर्ष गाथा तथा उसकी कुछ खास ऐतिहासिक तारीखों पर बन रही फ़िल्म 695 जो राम मंदिर आंदोलन पर आधारित है के मुहूर्त का शार्ट का उदघाटन दिगम्बर अखाड़े में मुख्य अतिथि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपतराय ने किया है इस मुहूर्त शार्ट के मौके पर छत्तीसगढ़ सादाणी दरबार मठ के महन्थ डॉ युधिष्ठिरलाल बाबा अभिराम दास के शिष्य धर्म दास व जगद्गुरु दिनेशाचार्य तथा दन्त धावनकुण्ड पीठाधीश्वर विवेक अचारी तथा बाबा अभिराम दास के शिष्य निर्वाणी आणि अखाड़े के श्री महन्थ धर्म दास सहित कई सन्त महन्थ उपस्थित रहे हैं 695 फ़िल्म की टाइटल के बारे में अभिनेता अरुण गोविल ने बताया कि 6 का अर्थ 6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा गिराए जाने की तारीख 9 का मतलब 9 सितम्बर 2019 को रामलला के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की तारीख एवम 5 का मतलब 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा राममंदिर की आधारशिला रखने व भूमि पूजन की तारीख है इस फ़िल्म के निर्माता निर्देशक योगेश भारद्वाज व प्रोड्यूसर श्याम चावला व अशोक समर्थ है इस फ़िल्म की कास्टिंग प्रशान्त श्याम श्री ने की है। इसमें मुख्य भूमिका में अभिनेता अरुण गोविल , अशोक समर्थ , गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, गजेंद्र सिंह चौहान, अखिलेंद्र मिश्रा, दया शंकर पांडेय, विश्वजीत प्रधान, केके रैना है। इस फ़िल्म में बाबा अभिराम दास की भूमिका में अभिनेता अरुण गोविल है उनका कहना है कि यह फ़िल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी और जल्द ही भारत के सभी सिनेमा घरों में रिलीज भी होगी।