उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद क्षेत्र टूंडला के थाना नगला सिंगी आज दिनांक 30,4,2024 को आगामी लोकसभा चुनाव को
लेकर थाना अध्यक्ष कृपाल सिंह ने पुलिस बल व अर्धसैनिक बलों के साथ चुनाव को लेकर कड़ी
सुरक्षा के मध्य नजर रखते हुए गांव बनकट नगला हरिश्चंद्र नगला
बलिया एलई घड़ी धर्मी साथी आपको बताते चलें गांव में जाकर थाना अध्यक्ष कृपाल सिंह वेबफोर्स के साथ गांव के व्यक्तियों
को किया जागरूक फ्लैग मार्च
लोकसभा चुनाव को शांति व्यवस्था बनाए रखने में ग्रामीणों से की अपील तीर्थ चरण में चुनाव
को लेकर घर-घर जाकर की अपील इस बार चुनाव में कड़ी से कड़ी सुरक्षा देखने को मिली तमाम सैनिकों की टीम घटित की गई है
टूंडला से गीतम सिंह निषाद की रिपोर्ट