*संवादाता रेनू गौड़*
लखनऊ। लोक सभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत जनपद लखनऊ में दिनांक 20 मई, 2024 को मतदान की तिथि निर्धारित है, इस निर्वाचन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा न्यूनतम 70 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जनपद लखनऊ के मतदाताओं को जागरुक किए जाने के लिए नगर निगम लखनऊ द्वारा विभिन्न गतिविधियां यथा चुनाव पाठशाला का आयोजन, स्थानीय सम्पर्क, फोरम एवं जागरुकता कार्यक्रम निरन्तर आयोजित किए जा रहे है। इसी के क्रम में शनिवार को नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों व मोहल्लो में चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया जिनमें स्थानीय नागरिकगण, अधिकारियों/कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं द्वारा शपथ ली गयी तथा अधिक से अधिक मतदान करे हुए मतदान प्रतिशत बढाने के लिए जागरुक किया गया। साथ ही अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा स्थानीय नागरिको से सम्पर्क करते हुए मतदाताओं को बूथ की जानकारी दी गयी तथा मतदान की अपील करते हुए मतदान किए जाने हेतु शपथ दिलायी गयी।
उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत नगर में स्थित विभिन्न विद्यालय इत्यादि संस्था जैसे कि जोन-2 में गया प्रसाद धर्मशाला, न्यू मार्डेन स्कूल, नवयुग कन्या इण्टर कालेज, सेन्ट जूडियस, माधव कल्याण मंडल कालेज, रामलीला मैदान, कालेज आफ टीचर एजूकेशन, सेन्ट जेवियर्स पब्लिक स्कूल ई. ब्लाक, मुन्नी लाल धर्मशाला, एम.आई.एस. स्कूल राजाजीपुरम, रेड रोज स्कूल डी0 ब्लाक, जोन-3 में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस डिग्री कॉलेज पुरनियां सीतापुर रोड, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गाजीपुर बलराम निकट जगलाल पेट्रोल पम्प, सरस्वती शिशु मंदिर निराला नगर, जोन-4 पुलिस मार्डन स्कूल रिजर्व पुलिस लाईन, रेलवे मनोरंजन हॉल बादशाह नगर, यूनिर्वसल इंटर कालेज हरीनगर कसैला, सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल विनीत खण्ड-6, रेडरोज स्कूल विराम खण्ड, केन्द्रीय विद्यालय विकास खण्ड, स्प्रिंग डेल स्कूल विराज खण्ड-2, शान्ति निकेतन इंटर कालेज चिनहट, प्र्राथमिक विद्यालय मल्हौर, प्राथमिक विद्यालय बाघामऊ, जोन-6 में वार्ड सहादतगंज कस्तूरबा कन्या इंटर कालेज इत्यादि में मतदान हेतु नागरिको को जागरुक करते हुए शपथ दिलायी गयी।
September 19, 2024