अयोध्या:—-
*मंडलायुक्त की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न *
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
आयुक्त सभागार मे मंडलायुक्त अयोध्या मंडल श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता मे अटल अवसीय अनुश्रावण समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमे उप श्रमायुक्त अनुराग मिश्रा,जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेश वर्मा,बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय,सहायक श्रामायुक्त गोविंद यादव व मधुबन राम सहित अधिकारी व सदस्य उपस्थित हुए..बैठक मे तय किया गया की प्रत्येक जनपद मे कम से कम एक परीक्षा केंद्र अवश्य बनेग जिसमे परीक्षा का संचालन जिलाधिकारी द्वारा नमित नोडल अधिकारी व समिति द्वारा किया जायेगा… 1 मई से आवेदन पत्र श्रम कार्यालयों व विकासखंड कार्यालयों मे मिलने लगेंगे जो निःशुल्क होंगे,आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि व परीक्षा की तिथि पर विचारकर निर्णय लिया जायेगा ,प्रश्नपत्र तैया करने,केंद्र निर्धारित करने आदि के लिए समिति को जिम्मेदारी दे दी गयी जो नोडल अधिकारी के निर्देशन मे कार्यवाही पूर्ण करेगी..रुदौली मे 1000 बच्चो की क्षम ता वाला विद्यालय लगभग बनकर् तैयार है जिसमे 3 साल पुराने पंजीकृत श्रमिकों के बच्चो और कोविड मे अनाथ हुए बच्चो का कक्षा 6 मे प्रवेश परीक्षा के आधार पर होना है,प्रवेश पाने वाले बच्चो की पढ़ाई,छात्रावास,खेलकूद,किताब कॉपी सबकुछ कक्षा 12 तक निःशुल्क होगा..केरल के रहने वाले नारायणन पी के ने विद्यालय मे प्रधाना चार्य की जिम्मेदारी सम्हाल ली है…विद्यालय संचालन की पूरी जिम्मेदारी मंडलायुक्त की अध्यक्षता मे गठित समिति,और प्रवेशपरीक्षा करने का दायित्व मंडल के पांचो जिलों के जिलाधिकारी के द्वारा नमित नोडल अधिकारी को सौंपी गयी है,अयोध्या के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नोडल अधिकारी बनाये गये हैँ।