* बीडीओ हुए नतमस्तक, अधिकारी पर कर्मचारी पड़ा भारी।
समीर खान
सिद्धार्थनगर।
जनपद सिद्धार्थनगर के बढ़नी ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सभा सिसवा बुजुर्ग की मनरेगा की कहानी, फोटो से लिये हाजिरी की जुबानी। बताते चलें कि आज-कल मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी लेने के मामले में फोटो से हाजिरी लेने का जैसे ट्रेड (Trede) उसी तरह चल गया है, जिस तरह शादी-विवाहों एवं पार्टियों में मटर-पनीर और लाल मोहन। जो कि दबंग कर्मचारियों द्वारा पकाने के बाद अधिकारी प्रेम से भोग लगा रहें है। सीडीओ सिद्धार्थनगर के फोटो से हाजिरी न लेने आदेश का कड़ाई से पालन कराने में लगे हैं। बीडीओ अपने ब्लाकों में लगातार मीटिंग करने के बावजूद भी बढ़नी ब्लाक का ग्राम सभा सिसवा बुजुर्ग में फोटो से हाजिरी लेने की परम्परा को नही तोड़ पा रहे और अधिकारी के आदेश को रौदते हुए फोटो से हाजिरी लेने को बादशाही चल रही है। शुक्रवार को सुबह मे 10:05 बजे तक एक मनरेगा मजदूर काम पर नही थे। आपको बतातें चलें कि शाम सात बजे हाजिरी लगा दिया जाता है। वहीं मस्टररोल में दो जगहों का काम चल रहा है। एक जगह लालू के खेत से कुट्टी तक चकमार्ग पटाई का काम और दूसरा पवन के खेत से सुरही नाले तक चकरोड पटाई का काम चल रहा है। वहीं भ्रष्टाचार के खेल का मास्टर माइंड कौन है?