राहुल चौधरी
सिद्धार्थनगर।
लोकसभा-60 डुमरियागंज के पूर्व विधायक अमर सिंह चौधरी का सोमवार को नामांकन होगा। बता दें आजाद समाज पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी अमर सिंह चौधरी बुधवार को नामांकन करेंगे। सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज लोकसभा सीट से 10:00 बजे पूर्व विधायक अमर सिंह चौधरी नामांकन करेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेन्द्र भारती, जिला प्रभारी केशव यादव, जिला प्रभारी जितेन्द्र राना, जिला उपाध्यक्ष शिवचंद्र भारती, पूर्व मीडिया प्रभारी शक्तिराम यादव, जिला कोषाध्यक्ष मासूम अली राईन, लाल जी चौधरी, कमलावती भारती, अजय यादव, प्रभूनाथ गौतम, मंगेश यादव, जिला महासचिव सलीम राईन, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार यादव और विधानसभा अध्यक्ष कपिलवस्तु प्रभुदयाल पासवान आदि सहित सैकड़ों आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। उक्त की जानकारी शोहरतगढ़ के पूर्व विधायक व आजाद समाज पार्टी से लोकसभा डुमरियागंज प्रत्याशी अमर सिंह चौधरी ने दी।