सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 हरि बहादुर श्रीवास्तव को एनसीसी द्वारा ‘कर्नल कमाण्डेंट’ रैंक से सम्मानित किया गया है। देश भर के 19 कुलपतियों को कर्नल रैंक प्रदान करने की घोषणा भारत सरकार द्वारा प्रकाशित राजपत्र में 13 अप्रैल 2024 को भारत सरकार की ओर से की गयी थी। जिनमें उत्तर प्रदेश क्षेत्र से कुलपति प्रो0 हरि बहादुर श्रीवास्तव को इस रैंक से सम्मानित किया गया है। उन्हें कुलपति के कार्यकाल तक विश्वविद्यालय में कर्नल कमाण्डेंट के रूप में भी नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि साल 2024 में उनका नाम देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में 50 सबसे प्रभावशाली शैक्षिक हस्तियों में शामिल किया गया है। भूविज्ञान के क्षेत्र में प्रसिद्ध प्रोफेसर श्रीवास्तव को भूविज्ञान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थ नगर के कुलपति के रूप में शामिल होने से पहले, प्रोफेसर श्रीवास्तव बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी के विज्ञान संकाय के डीन थे। वह अन्तर्राष्ट्रीय छात्र सलाहकार और अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र, बीएचयू के अध्यक्ष भी रहे। वह 96वें सत्र भारतीय विज्ञान कांग्रेस, एसोसिएशन के अध्यक्ष (पृथ्वी प्रणाली विज्ञान) थे। वर्तमान में वह हिमालय अध्ययन मंत्रालय पर राष्ट्रीय मिशन के क्रियान्वयन के लिए संचालन समिति के सदस्य हैं।
Related Stories
December 14, 2024