

*प्रेस नोट दिनांक 26-04-2023*
*महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र/नई-किरण का आयोजन कर जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 02 परिवार को बिखरने से बचाया गया ।*
===============
अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर आज दिनांक 26-04-2023 को महिला थाना सिद्धार्थनगर पर परिवार परामर्श केंद्र/नई किरण का आयोजन किया गया । इस आयोजन में 03 पत्रावली विचारार्थ प्रस्तुत हुई । जिसमें परामर्श के बाद 02 पत्रावली का सफल निस्तारण कर परिवार को बिखरने से बचाया गया तथा शेष 01 पत्रावली में वार्ता प्रचलित है , 02 परिवार को बिखरने से बचाने मे महिला थानाध्यक्ष मीरा चौहान व महिला हेड कांस्टेबल सविता सिंह, महिला आरक्षी रीता देवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।-
*निस्तारित पत्रावली का विवरण*
====================
1- मंशा पत्नी सूरज साकिन विशुनपुर थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- मनीषा पत्नी बीरबल साकिन फत्तेपुर थाना उसका बाजार,जिला सिद्धार्थनगर ।
