*संवादाता रेनू गौड़*
लखनऊ। नगर निगम के जोन-4 में घरों से एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से ठोस अपशिष्ट संग्रहण का कार्य हो रहा है नगर निगम स्वच्छता अभियान संस्था का अनुबंध होने के बाद, जोन-4 के कुल 10 वार्डों में 121 बैटरी चालित वाहन घरेलू अपशिष्ट संग्रहण के लिए लगाए गए है साथ 24 वाहन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से ठोस अपशिष्ट संग्रहण में लगाए गए हैं तथा संस्था द्वारा 36 पर्यवेक्षक, सुपरवाइजर दो यूनिट प्रभारी तथा एक जोनल अधिकारी इस कार्य के पर्यवेक्षण हेतु लगाए गए हैं। साथ ही जोन के सभी जोनल अधिकारी, जेडएसओ को भी लगाया गया है।
संस्था के कर्मचारियों के कार्य द्वारा सफाई व्यवस्था स्थापित करने हेतु कैलाश कुंज, निशातगंज, पेपर मिल तथा लखनऊ क्लब स्थानों पर अपशिष्ट संग्रहण और परिवहन हेतु पोर्टेबल कम्पेक्टर लगाए गए हैं जिससे कि अपशिष्ट का परिवहन वैज्ञानिक विधि से किया जा सके। साथ ही रिफ्यूज कॉम्पैक्टआर भी लगाया गया है।
संस्था द्वारा वाहनों की निगरानी हेतु सभी पार्किंग यार्ड में आर.एफ.आई. डी रीडर लगे हैं तथा वाहनों को ट्रैक करने के लिए जियो फेंसिंग ट्रैकिंग सिस्टम भी संस्था द्वारा लगाया जा रहा है, साथ ही सभी जोन के जेडओ और जेडएसओ को भी निर्देशित किया गया है जहा जहा अवैध रूप से रिसाइबल कूड़ा लाकर इकट्ठा किया जा रहा है और उसका विक्रय आदि का काम अवैध रूप से किया जा रहा है, ऐसे सभी अवैध स्थानों को चिन्हित कर इन पर भी कार्यवाही की जाएगी ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है।
