
*संवादाता रेनू गौड़*
लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा न्यूनतम 70 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य की प्राप्ति लखनऊ के मतदाताओं को जागरुक किए जाने के लिए नगर निगम लखनऊ द्वारा विभिन्न गतिविधियां यथा चुनाव पाठशाला का आयोजन, स्थानीय सम्पर्क, फोरम एवं जागरुकता कार्यक्रम निरन्तर आयोजित किए जा रहे है। नगर निगम लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों व मोहल्लो में चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया जिनमें स्थानीय नागरिकगण, अधिकारियों/कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं द्वारा शपथ ली गयी तथा अधिक से अधिक मतदान करे हुए मतदान प्रतिशत बढाने के लिए जागरुक किया गया। साथ ही अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा स्थानीय नागरिको से सम्पर्क करते हुए मतदाताओं को बूथ की जानकारी दी गयी तथा मतदान की अपील करते हुए मतदान किए जाने हेतु शपथ दिलायी गयी।
कार्यक्रम के अंतर्गत नगर में स्थित विभिन्न विद्यालय इत्यादि संस्था जैसे कि जोन-1 में हर प्रसाद गुरू प्रसाद कान्वेन्ट स्कूल, भारतीय बालिका विद्यालय, लालबाग गर्ल्स इण्टर कालेज, कस्तुीबा गांधी बालिका विद्यालय, जोन-2 में प्राईमरी विद्यालय ऐशबाग शिक्षा परिषद, सोहन लाल इण्टर कालेज, सरसस्वती शिक्षा निकेतन कुण्डरी रकाबगंज, लक्ष्मी नरायन भगवती विद्या मन्दिर, प्राथमिक विद्यालय कुण्डरी रकाबगंज, सरस्वती शिशु मन्दिर राजीजीपुरम, यू0पी0 ऐग्रो इडिस्ट्रियल कृर्षि वर्कशाप, महाराजा अग्रसेन, सेन्ट्रल एकेडमी गढी कनौरा, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, आर0पी0एस0 इण्टर कालेज जोन-3 में शिया पी0जी0 कालेज, प्राथमिक विद्यालय सामुदायिक केन्द्र, आई.आई.एम. रोड महार्षि विद्या मंदिर, जोन-5 में हीरालाल लॉ कालेज सरोजनी नगर, प्राथमिक विद्यालय अनौरा, अवध स्टडी सर्क हाई स्कूल गंगा खेड़ा, कनौसी, स्वतंत्र बाल निकेतन इण्टर कालेज, मधुबन नगर आलमबाग, गांधी विद्यालय इण्टर कालेज कानपुर रोड, रोजरी पब्लिक इण्टर कालेज अर्जुन नगर, ए के डी पब्लिक स्कूल, सुजानपुरा, आदर्श किन्डर गार्डन स्कूल सिन्धु नगर, इण्डियन पब्लिक इण्टर कालेज, प्रेम नगर, जोन-6 में गिरधारी सिंह इंडर कालेज, ए0एल.वाई मैनपुरिया इण्टर कालेज, बराइट कैरियर स्कूल, इत्यादि में मतदान हेतु नागरिको को जागरुक करते हुए शपथ दिलायी गयी।
