*प्रेस नोट/सराहनीय कार्य दिनांक 26.04.2023 जनपद सिद्धार्थनगर*
*थाना सिद्धार्थनगर पुलिस टीम द्वारा डिक्की तोड़कर की गयी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, जिससे चोरी के आभूषण (कीमत करीब एक लाख) तथा ₹ 3500/- नकद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद ।*
जनता द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दुकान के बाहर घुम रहा है जिसपर संदिग्ध व्यक्ति से पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी । पूछताछ के क्रम में यह प्रकाश में आया कि इसके द्वारा दिनांक 13-02-2023 को सोनार मोहल्ला विजय नगर में मोटर साइकिल की डिक्की तोड़कर सामान चोरी किया गया था जिसके संबंध में पूर्व में दिनांक 13-02-2023 को मुअसं0 41/2023 धारा 379 भादवि0 थाना सिद्धार्थनगर पर पंजीकृत किया गया था इसके बताये गये तथ्यों के आधार पर चोरी गये आभूषणों आदि की बरामदगी की गयी जिसकी कीमत लगभग 1,00,000/- है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
*पुलिस टीम की पूछ-ताछ का विवरण-*
पुलिस टीम की पूछ-ताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं अत्यन्त ही आर्थिक तंगी होने के कारण काफी परेशान था । मेरे अलावा परिवार में कोई कमाने वाला नही हैं । मै ठेला लगाकर चाट आदि बेचता हूँ । घटना के दिन सिद्धार्थनगर सामान खरीदने आया था कि एक व्यक्ति को सोने-चाँदी की दुकान से निकलकर बाहर आकर मोटरसाइकिल की डिग्गी मे आभूषण रखते हुये देखा कि लालच आ गया और मैं उसके पुन: दुकान में जानें पर अपनी चाभी से डिग्गी खोलकर जेवर व दस हजार रूपये निकालकर लेकर चला गया था ।
*बरामदगी का विवरण-*
1- एक अदद कान का झाला (पीली धातु)
2- तीन जोड़ी हाथ पलानी (सफेद धातु)
3- एक अदद करधनी (सफेद धातु)
4- नौ जोड़ी पायल (सफेद धातु)
5- तेइस अदद घुघरु का गुच्छा (सफेद धातु)
6- 115 पीस बिछिया (सफेद धातु)
7- एक जोड़ी पायजेव (सफेद धातु)
8- एक अदद केश कड़ा(सफेद धातु )
10- ₹ 3500/- नकद ।
11- एक अदद मोटरसाइकिल (UP55AJ5611)पल्सर
12- एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन रीय़ल्मी(जमा तलाशी)
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. अमरजीत पुत्र स्व0 झगरु निवासी मदरहना उर्फ दत्तपुर थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. प्र0नि0 सतीश कुमार सिंह थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. उ0नि0 अनुप कुमार मिश्र थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. उ0नि0 इशान्शु श्रीवास्तव थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
4. आरक्षी प्रभाकर यादव थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
5. आरक्षी सन्तोष कुमार थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।