सिद्धार्थनगर । आज थाना सिद्धार्थनगर
अंतर्गत पुलिस चौकी पुराने नौगढ़ के ग्राम
नौगढ़ डीह के सीवान मे 6 वर्षीय बालक की कुत्तो के काटने और नोचने से हुआ मौत । घर मे मचा कोहराम । परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल । गांव मे दहशत।
घटना शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे थाना सिद्धार्थनगर के पुलिस चौकी पुराने नौगढ़ के नौगढ़ डीह के सीवान का है । दहशत के करण गांव मे अब कोई व्यक्ति अपने बच्चो को घर से निकलने नही दे रहा है । ग्रामोणो मे आक्रोश व्याप्त है ।
घटना स्थल पर मौजूद मृतक बालक के बड़े भाई मोहम्मद अशफाक ने मीडिया से आप बीती बताते हुए कहा कि मेरी मम्मी गाँव के पश्चिम सीवान मे सुबह बकरा और बकरी को चराने के लिए गई थी । साथ मे मृतक भाई मोहम्मद मोजम्मिल पुत्र मोइद को भी ले गई थी । चाची किसी काम मे व्यस्त हो गई ।
बगल मे मौजूद कुत्तो की झुण्ड ने मृतक भाई को अपना शिकार बना लिया । मा लौट कर आई तो देखा बेटा मोजम्मिल खुन से लतफ्त मिले । रोने की आवाज सुन गावं वाले घटना स्थल पर पहुंच गये ।आनन फानन मे इलाज हेतु बालक को स्पताल पहुंचाया । जहाँ डाक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया ।
गावं मे मचा कोहराम और दहस्त ।