*संवाददाता रेनू गौड़*
लखनऊ। वरिष्ट नेता नीरज सिंह ने सोमवार को करामत हुसैन गर्ल पी. जी. कॉलेज, विवेकानंद पुरी वार्ड में सुनील शंखधर द्वारा आयोजित जनसभा, इंदिरा प्रियदर्शन वार्ड रघुवर मैरिज लान फरीदी नगर में क्षेत्र वासियों के साथ खुर्शीर्द बाग कॉपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में सतीश साहू द्वारा बैठक तथा गोमतीनगर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान में उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ की बैठक में राजनाथ सिंह के समर्थन में आगामी चुनाव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठकों में उपस्थित शिक्षक, देवतुल्य जनता जनार्दन से माननीय सांसद राजनाथ सिंह जी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने और देश में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए अपील की।
उन्होंने सभा में कहा की देश के रक्षामंत्री माननीय राजनाथ सिंह ने अपने प्रयासों से लखनऊ की तस्वीर को बदलने का गौरवपूर्ण कार्य किया है। विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए एक्सप्रेसवे, रिंग रोड, नया टर्मिनल, फ्लाइओवर जैसी अनेक योजनाएं राजनाथ सिंह के प्रयासों से लखनऊ में संपन्न हुई हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार हो रही है। आज भाजपा के पास 10 साल का ट्रैक रिकॉड है और अगले 25 साल का विजन भी उसी के साथ हम जनता जनार्दन के समक्ष है और जनता का भी अपार समर्थन भाजपा को मिल रहा है।
September 19, 2024