अयोध्या:—-
*फांसी लगने से दलित युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत।*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
इनायत नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मठिया सोहल सलोनी गांव निवासी 19 वर्षीय यूवती की बुधवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार दोपहर घर दलित युवती नंदिनी पुत्री फागूराम का शव संदिग्ध अवस्था में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकता मिला। जानकारी होने पर आनन-फानन में परिजनों द्वारा नीचे उतार कर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। जांच पड़ताल के बाद इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक संत कुमार मौर्या ने मृत घोषित कर दिया। और मेमो द्वारा सूचना कोतवाली भेज दिया। चिकित्सक एसके मौर्य ने बताया कि युवती की मौत फांसी लगने से हुई है। अस्पताल लाने से पूर्व मौत हो चुकी थी। गले पर निशान बना हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस टीम द्वारा पंचनामा करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतका दो भाइयों में अकेली बहन थी। आशंका जताई जा रही है कि युवती द्वारा अज्ञात कारणों से खुदकुशी की गई है।