
एसओजी/सर्विंलास सेल व थाना डुमरियागंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनपद में हुई बाइक चोरी की घटनाओं का किया गया सफल अनावरण, 02 नफर अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार ।
अभियुक्तों के कब्जे से 01 मैजिक पिकअप (गोरखपुर से चोरी), 01 मारुती जेन कार व 01 अपाची मोटरसाइकिल जनपद बस्ती से हुई चोरी बरामद ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण को आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया
कल थाना डुमरियागंज पुलिस द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत चेकिंग की जा रही थी कि निरीक्षक अपराध रमेश कुमार यादव मय हमराह एवं एसओजी प्रभारी शेषनाथ यादव मय टीम व सर्विलांस सेल प्रभारी सुरेन्द्र सिंह की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि 02 व्यक्ति टाटा मैजिक पिकप तथा मारुती जेन कार चलाकर बस्ती की तरफ से आ रहे है और दोनो चोरी के वाहन है तथा टाटा मैजिक पिकअप पर चोरी का ही अपाची मोटरसाइकिल लादकर नेपाल बेचने के लिए इसी रास्ते से जायेगें, हम पुलिस के लोग सूचना पर विश्वास कर मौके से प्रस्थान कर हल्लौर पुलिया पर पहुँचकर बस्ती की तरफ से आ रहे चार पहिया वाहनो की बारीकी से चेकिंग शुरु कर दिया गया, थोड़ी ही देर में एक टाटा मैजिक पिकप तथा एक मारुती कार आती दिखाई दिया कि सभी पुलिस बल को सतर्क कर दोनो वाहनो को हल्लौर पुलिया पर ही रोक लिया गया, दोनो वाहन रुकते ही दोनो वाहन के चालक उतर कर भागने का प्रयास किए हम लोगों द्वारा मौके पर ही दोनो को पकड़ लिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना डुमरियागंज पर मु0अ0सं0 80/2024 धारा 379/411/413/468/471 भा0द0वि0 अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
01.शिवशंकर विश्वकर्मा पुत्र स्व0 रामतीरथ विश्वकर्मा निवासी ग्राम बेदौलागढ़ थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर हालपता हथियवा चौराहा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.सुनील चौरसिया पुत्र स्व0 भोला चौरसिया निवासी वार्ड नं0 13 तेलियाना मोहल्ला थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
*बरामदगी का विवरण-*
01.मैजिक पिकअप नम्बर UP53ET1179
02.मारुती जेन कार नम्बर UP51F2061
03.एक अपाची मोटरसाइकिल नम्बर UP55AN3629 जिसका सही नम्बर UP51AS7071 है ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
01.निरीक्षक अपराध रमेश कुमार यादव थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.प्रभारी एसओजी शेषनाथ यादव जनपद सिद्धार्थनगर ।
03.प्रभारी सर्विलांस सेल सुरेन्द्र सिंह जनपद सिद्धार्थनगर ।
04.हे0का0 परशुराम यादव, जितेन्द्र कुमार सिंह, बीर बिक्रम सिंह, का0 मनीष कुमार थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
05.हे0का हिन्दे आजाद, जनार्दन प्रजापति, विवेक मिश्रा, का0 अभिनंन्दन सिंह सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
06.हे0का0 राजीव शुक्ला, दिलीप कुमार, आशुतोष धर द्विवेदी, का0 रोहित कुमार, सत्येन्द्र कुमार छविराज एसओजी टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
