अयोध्या:—-_
*जंगली सुअर के हमले में आधा दर्जन घायल, चार जिला अस्पताल रेफर।*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के करन पुर गांव में बुधवार दोपहर जंगली सुअर के हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिसमें 8 वर्षीय मासूम बालिका सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया गया कि करनपुर निवासी निवासी आविद 30 वर्ष व साविद 28 वर्ष दोनों भाई अपनी आठ वर्षीय पुत्री नूरसबा के साथ बुधवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे मोटरसाइकिल से अपने घर वापस आ रहे थे। करनपुर गांव के समीप सड़क के किनारे झाड़ी में बैठे जंगली सुअर के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गये। आठ वर्षीय नूरसमा भी घायल हो गई। जंगली सुअर के हमले में किसान गंज निवासी घिराउ प्रसाद 55 वर्ष भी घायल हो गए। इसके अलावा दो अन्य लोग भी जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक संत कुमार मौर्या ने आबिद, साबिद, नूर सबा और घिराऊ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।