*प्रेस नोट थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर*
*“आपरेशन त्रिनेत्र” के तहत की कस्बा बांसी में (01.गौरीशंकरअग्रहरि पुत्र रामलखन, 02. अनुप सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह, 03. राजेश शुक्ला पुत्र जगरनाथ शुक्ला) द्वारा कुल 14 सीसीटीवी कैमरें लगवाने पर थाना बांसी पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया ।*
अखिल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन त्रिनेत्र” (हर घर कैमरा) के तहत अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के निर्देशन में आज दिनाक 26/04/2023 को देवी गुलाम क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह थाना बांसी द्वारा कस्बा बांसी में (01. गौरीशंकर अग्रहरि पुत्र रामलखन, 02. अनुप सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह, 03. राजेश शुक्ला पुत्र जगरनाथ शुक्ला) के सौजन्य से कुल 14 सीसीटीवी कैमरें लगवाए जाने पर प्रभारी निरीक्षक बांसी अनुज कुमार सिंह द्वारा सम्मानित कर उनके इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की गई । पुलिस की इस पहल का आम जनमानस द्वारा स्वागत किया गया । आपरेशन त्रिनेत्र (हर घर कैमरा) अभियान के तहत सुरक्षा के लिहाज से इन सीसीटीवी कैमरों को पुलिस जन सहयोग से चौराहों और सड़कों पर लगवाने का कार्य किया जा रहा है ।