
*संवाददाता रेनू गौड़*
लखनऊ। सेंट मीरास इण्टर कॉलेज हिन्द नगर लखनऊ में मैनेजर विनोद रतड़ा व निदेशिका रिद्धिमा रातड़ा की उपस्थिति में रोबोट बनाने का कार्य प्रारंभ हुआ। इसमे कक्षा- 11 व 12 के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और रोबोट का कार्य किया। मैनेजर विनोद रातड़ा व निदेशिका रिद्धिमा रातड़ा ने बताया कि ये रोबोट बच्चों को प्रोत्साहित करने व जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक रास्ता है। इससे बच्चे सीखेंगे और जीवन में आगे बढ़ेंगे उन्होंने बताया कि ये रोबोट एक ह्यूमेनोइड रोबोट है जो अभी कमांड पर कार्य करेगा समय के साथ साथ इसी में परिवर्तन किया जाएगा। अभी इस रोबोट का मुख्य कार्य अभिवावकों को सम्बोधित करना व उनको सर्व करना है। इसमें प्रियांशु विश्वकर्मा, शुभ विश्वकर्मा, सनी,अनस,अमन,आयुष,शिवम,आलिया,फ़िज़ा,इफत,मुस्कान व अन्य छात्र/छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विनोद रातड़ा ने बताया कि इसके बाद अगला प्रोजेक्ट सोलर कार है। जिस पर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा।
