
* आग पर काबू मिला, ग्रामीणों और ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
* आखिरी चरण के वोटिंग के लिए घर की ओर लौट रहे थे अधिकांश लोग।
सरताज आलम
लखनऊ।
ईश्वर, भगवान व अल्लाह का शुक्र है कि इंटरसिटी एक्सप्रेस इंजन की घटना बड़ा हादसा में परिवर्तित नहीं हुआ। आपको बतातें चलें कि रविवार का दिन था और तारीख थी 26 मई 2024 की। ढाई महीने से चल रहे क्रिकेट के गुबार का आज फाइनल मैच भी है और आखिरी चरण के मतदान के पहले का रविवार भी था। लोग अपने घरों की ओर लौट रहे थे, तभी बाराबंकी से ठीक तीन किमी पहले यह हादसा हो गया, हालांकि इंजन पर लगी आग को काबू में कर लिया गया। वहीं किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, फिर भी उसे ट्रेन से सफर करने वाले मुसाफिरों की हालत बद से बदतर है। सूत्रों के अनुसार रविवार को इंटरसिटी एक्प्रेस (15070) ऐशबाग से जैसे ही 4:25 पर छूटकर बादशाह नगर से रवाना होकर अगला स्टापेज बाराबंकी पहुंचने वाली थी।
स्टेशन से तीन किमी पहले ट्रेन की इंजन में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गयीं। ट्रेन ड्राइवर ने सतर्कता से ट्रेन रोक दिया और सम्बन्धित अधिकारियों को सूचना दी। रेलवे लाइन ट्रैक पर काम कर रहे व ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी और धूल डालकर पूरा प्रयास किया। हालांकि सभी मुसाफिर ट्रेन से उतरकर बाहर आ गये थे। वहीं खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया था। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर भी नहीं है। वहीं आग लगने की खबर मिलते ही सम्बन्धित अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। आग लगने के कारणों का अधिकारियों पता कर लगभग ढाई घंटे बाद इंटरसिटी एक्प्रेस (15070) को पुनः रवाना किये।
