

सीकरी शोएब सिद्दीकी
सविता सेन समाज की बैठक में चुने पदाधिकारी
फतेहपुर सीकरी। माता नारायणी मन्दिर तेहरा दरवाजा फतेहपुर सीकरी मे समस्त सविता सैन समाज की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता महावीर मास्टर ने की, समाज की इस बैठक में समस्त सविता सैन समाज की सहमति से समाज के शिव सिंह, प्रेम प्रकाश मास्टर , सुखवीर सिंह, महेंद्र सिंह और अशोक एवं समस्त समाज के लोगों के द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष की सर्व सहमति से घोषणा की गई। जिसमे अध्यक्ष गुड्डू सविता मंडी गुड, उपाध्यक्ष ,संतोष चौमा शाहपुर व कोषाध्यक्ष मुकेश मास्टर चुरियारी बनाए गए व सरंक्षक के तौर पर निर्भय सिंह गोठरा, एवं पूरन सिंह भडकोल बनाए गए। और समाज सेवा के लिए सदस्य बढ़ाये गए सभी सदस्यों ने माता नारायणी के सामने व समस्त समाज के लोगों के सामने संघठन की मजबूती समाज सेवा करने की सपथ ग्रहण की।
इस दौरान प्रमुख रूप से सविता सैन समाज ब्लॉक फतेहपुर सीकरी नगर व देहात के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
