
सीकरी से शोएब सिद्दीकी
हाई स्कूल में 95 % अंक प्राप्त करके छात्रा ने रचा इतिहास , मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
फतेहपुर सीकरी। विगत दिवस राजस्थान में सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया गया , जिसमे सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह शिक्षण संस्थान ग्राम पंचायत सामरा की छात्रा ज्योति चौधरी ने हाईस्कूल में 95% अंक प्राप्त कर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है आज विद्यालय में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया ।
मेधावी विद्यार्थियों जिनमे मयंक-90.67%,अनु चौधरी -90.कामिनी चौधरी-90 ,विशांत चौधरी-90%,दुर्गेश-90% ,सागर-87.67%,अमित-87.33%शिवा शर्मा-87.17%,चंद्रकांता-87%,मनीष-86%,अनु गोला-85%,जयवीर -85% आदि को विशेष रूप से सम्मानित किया गया । इस दौरान प्रमुख रूप से
चौधरी चरण सिंह शिक्षण संस्थान प्रबंधक छिद्दी सिंह वर्मा एवं समस्त अध्यापक गण ,रामेश्वर शर्मा ,राजेंद्र चाहर,जसमत नेताजी ,चंद्रवीर प्रधान जी ,विश्वेंद्रकुमार(सरपंच),अमरसिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य ,राजेश क्षेत्र पंचायत सदस्य ,विशाल प्रधान , बंटी प्रधान ,प्रेम सिंह, मनोज सरपंच, नेत्रपाल , गंगादास पुजारी ,श्यामवीर सिंह,अशोक सिंह आदि ।
