संतोष चौधरी
बढ़नी/सिद्धार्थनगर।
आदर्श नगर पंचायत बढ़नी में नगर पंचायत के दर्जनों सफाई कर्मियों ने चेयरमैन की मौजूदगी में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाकर नालियों की सफाई किया। चेयरमैन बढ़नी सुनील अग्रहरि ने बताया कि बरसात को देखते हुए कस्बे के नालियों की सफाई युद्ध स्तर पर करायीं जा रही है, जिससे कस्बे में कही भी नालियां चोक न हो और बरसात के पानी का आवागमन बना रहें। कस्बे के नालियों के चोक हो जाने से प्रायः बरसात के मौसम में जल-जमाव व कीचड़ की स्थिति बनी रहती थी। इस बार बरसात से पहले ही नालियों की सफाई करायीं जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार से नालियों में पानी न रुके और पानी आवागमन होता रहें। चेयरमैन ने कहा कि इस बार पूरी कोशिश की जा रही है कि कस्बावासियों को बरसात में सड़कों पर जल-जमाव का दंश न झेलना पड़ें। किन्तु लोगों का कहना है कि पानी सप्लाई हेतु पाइप लाइन बिछाने हेतु कस्बे में की गयीं सड़कों की खुदाई को यदि समय रहते उसके मरम्मत का कार्य नहीं किया गया तो समस्या उत्पन्न होगी।
