आपस में टकराईं 11 गाड़ियां, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा,
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 11 गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं. कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हैं. टक्कर इतनी भीषण हुई है कि कार के ऊपर दूसरी कार चढ़ गई. वहीं, कारों से ट्रक भी टकराया है. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हुआ है. यहां पर एक के बाद एक 11 गाड़ियां आपस में टकराई हैं. कारों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के ऊपर दूसरी कार चढ़ गई है. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल किसी की मौत की जानकारी सामने नहीं आई है. घटना के कारण एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित हुआ है.
घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि कई कारों के परखच्चे तक उड़ गए हैं. कारों से ट्रक भी टकराया है. कई गाड़ियों का आगे का हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया है.
लोगों का अस्पताल में कराया गया भर्ती
इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.मौके पर NHAI की टीम के अलावा, पुलिस भी पहुंची हुई है. एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थित नहीं बने इसके लिए धीरे-धीरे करके वाहनों को निकाला जा रहा है. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को भी मुख्य मार्ग से हटाने का काम किया जा रहा है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है यह हादसा किस कारण से हुआ है.