*संवाददाता रेनू गौड़*
लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने पर उसके समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर दो धर्मों और उनके मानने वालों के प्रति अत्यंत उन्मादपूर्ण बातें बोलकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास में एफआईआर की मांग की है।
डीजीपी यूपी तथा पुलिस कमिश्नर लखनऊ को भेजी शिकायत में उन्होंने कहा कि कल से ही ये लोग दोनों धर्म और उनके समर्थकों के कथित वोटिंग पैटर्न के आधार पर उनके प्रति ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे दोनों के भड़कने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
अमिताभ ठाकुर ने इस संबंध में सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किए गए लगभग एक दर्जन उदाहरण प्रस्तुत करते हुए तत्काल इस गंभीर मामले में एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करने की मांग की है।
