
मथुरा
चोरी की 22 मोटरसाइकिल सहित एक शातिर वाहन चोर जमुनापार पुलिस/स्वाट टीम ने किया गिरफ्तार, एसएसपी ने की 25 हज़ार इनाम की घोषणा–
थाना जमुनापार पुलिस और स्वाट टीम ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। यह चोर 10 से 20 सेकेंड में दो पहिया वाहन का लॉक तोड़ देता था और उसे चोरी कर ले जाता था। पुलिस ने वाहन चोर के पास से 22 दो पहिया वाहन बरामद किए है। थाना जमुना पार क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से वाहन चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही थी। वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर की पहचान की। जिसमें पता चला कि शातिर वाहन चोर बॉबी उर्फ रोहित पुत्र नेत्रपाल उम्र 28 वर्ष निवासी गांव हंसी थाना राया का रहने वाला है। जोकि 10 से 20 सेकंड में पलक झपकते ही वाहन को चोरी कर लेता था।
वाहन चोर की पहचान होने पर इसे पकड़ने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे द्वारा स्वाट टीम और थाना जमुना पर पुलिस को लगाया पुलिस ने इस शातिर वाहन चोर को शुक्रवार को सौर गुद्दार मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए शातिर चोर से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर शनिवार को चोरी के 22 वाहन बरामद किए। पुलिस में वाहन चोर बॉबी से बरामद 22 दो पहिया वाहनों में से 21 मोटरसाइकिल 1 स्कूटी है। बॉबी की पसंद हीरो कंपनी की मोटरसाइकिल होती थी। बरामद वाहनों में से 17 एक ही कंपनी की। जबकि एक रॉयल एनफील्ड और तीन अपाचे मोटरसाइकिल है। पुलिस की पकड़ में आए मोटरसाइकिल चोर के खिलाफ थाना जमुनापार के अलावा मथुरा और अलीगढ़ के अलग-अलग थानों में 20 मुकदमे दर्ज है। आरोपी के खिलाफ सबसे ज्यादा मुकदमे थाना नोहझील में है। वही अलीगढ़ के खैर और टप्पल थाने में भी इसके खिलाफ वाहन चोरी और बरामदगी के मामले दर्ज है। एसएसपी ने ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हज़ार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
