अयोध्या:—–
*शिव सेना के प्रदेश प्रमुख अभय द्विवेदी के नेतृत्व में चलाया गया सदस्यता अभियान *
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
शिव सेना पार्टी के सेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ संभाजी शिंदे जी के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रमुख अभय द्विवेदी जी के नेतृत्व में शिवसेना पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया सदस्यता अभियान के तहत राकेश तिवारी को शिव सेना पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण कराते हुए जनता में उनकी अच्छी पकड़ एवं लोकप्रियता को देखते हुए राकेश तिवारी को शिवसेना पार्टी का जिला उपाध्यक्ष अयोध्या एवं सुधाकर मिश्र को शिव सेना ( विद्यार्थी सेना ) का जिला प्रभारी अयोध्या मनोनीत किया गया है सदस्यता ग्रहण करते हुए राकेश तिवारी ने कहा हिंदू हृदय सम्राट आदरणीय बालासाहेब ठाकरे और धर्मवीर आनंद दिघे साहब के सपनों को साकार करने के लिए संघर्षरत रहेंगे। पूरे प्रदेश में बहुत जल्द पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। शिवसेना के मुद्दों को जन जन तक पहुंचायेगे। इसी मौके पर बातचीत करते हुए प्रदेश प्रमुख उत्तर प्रदेश अभय द्विवेदी ने कहा कि पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगे। कई और साथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर शिवसेना प्रदेश प्रमुख उत्तर प्रदेश श्री अभय कुमार द्विवेदी जिला प्रभारी अनुराग पाण्डेय ,नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष राकेश तिवारी जी ,जिला प्रभारी विद्यार्थी सेना सुधाकर मिश्रा अभिषेक पाण्डेय , मयंक द्विवेदी समेत सैकड़ों शिवसैनिक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।