* थाना-उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर*
*“आपरेशन त्रिनेत्र”* के अन्तर्गत दो स्थानों पर कुल 15 कैमरा लगवाया गया ।जो
* अखिल कुमार* अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान *“आपरेशन त्रिनेत्र”* (हर घर कैमरा) के अन्तर्गत * अमित कुमार आनन्द* पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के निर्देशन में आज दिनाक 27/04/2023 को * सिद्धार्थ* अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व * अखिलेश वर्मा* क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में * दिनेश कुमार सरोज* थानाध्यक्ष उसका बाजार द्वारा निम्न दो स्थानों *(दुकान/रोड)* पर सीसीटीबी आई0पी0 कैमरा लगाया गया:-
1- नन्द लाल पुत्र स्व0 बुद्धू ग्राम उसकिया थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर-( 8 कैमरा)
2- रामेश्वर सिंह पुत्र स्व0 यमुना सिंह ग्राम पकड़ी थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर-( 7 कैमरा)
*थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज व उनकी टीम* द्वारा उक्त दोनों महानुभावों को माल पहनाकर सम्मानित किया गया और उनको मिठाईयां खिला कर धन्यवाद दिया गया।