
चांदी का बंटवारा करते समय पुलिस ने चोरों को दबोचा, भेजो जेल
शमसाबाद। थाना क्षेत्र के एक गांव में करीब एक माह पहले घर की दीवाल काटकर 3 किलो चांदी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने वादी के प्रार्थना पत्र पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया था। शनिवार को थाना पुलिस ने चोरों को चोरी की चांदी के साथ पकड़ लिया और चोरी का खुलासा करते हुए सभी चोरों को जेल भेज दिया।
एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव बाग बीघा में 22 मई 2024 को धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति के घर पर चोरों द्वारा घर की दीवाल काटकर करीब तीन किलो चांदी चोरी की गई थी। चोरी की घटना को वादी के पुराने साथियों ने ही अंजाम दिया था। शमसाबाद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गांव घड़ी भूपाल के कच्चे रास्ते पर शनिवार को चांदी का बंटवारा करते हुए चार चोरों को दबोच लिया गया। चोरों से पूछताछ करने पर नाम क्रमशः हरेंद्र पुत्र भूरी सिंह, अभिषेक पुत्र मुन्ना लाल, मनीष पुत्र जयपाल सिंह व शिवम पुत्र गिर्राज सिंह तथा हेत सिंह उर्फ हेता जो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मौके से पुलिस को करीब 2 किलो सफेद धातु (चांदी) बरामद हुई है। अभियुक्तगणों द्वारा अधिक पूछताछ करने के दौरान बताया कि पूर्व में वादी धर्मेंद्र के साथ मिलकर चांदी ढलाई का काम करते थे और धर्मेंद्र के घर पर चांदी होने की जानकारी होते ही चोरी करने का प्लान बना लिया और घर की दीवाल को सब्बल से काटकर घर में घुस गए और घर में रखी चांदी को चोरी कर ले गए।फरार अभियुक्त हेत सिंह उर्फ हेता व हरेंद्र ने मिलकर करीब 500 ग्राम चांदी के चैन के गुच्छे 12000 रुपये में बेचे दिए थे जो पैसे खाने पीने में खर्च हो गए आज हम लोग शेष बची हुई चांदी के चैन का बंटवारा कर रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया।
