
सायबर क्राइम पुलिस द्वारा सीज धनराशि वादी को दिलाने के दिए आदेश
आगरा। सायबर क्राइम पुलिस द्वारा सीज धनराशि सीजेएम अचल प्रताप सिंह ने वादी मुकदमा के हक में रिलीज कर उसे राहत प्रदान की। थाना सायबर क्राइम में दर्ज मामले के अनुसार वादी अनिल कुमार ने शिव शंकर मुद्गल एडवोकेट के माध्यम से कोर्ट में केस दाखिल किया था।
वादी मुकदमा अनिल कुमार जनसेवा केंद्र का संचालन करता था, उसकी दुकान पर एक व्यक्ति ने आ कर बार कोड द्वारा 15,000 रुपये डलवा कर कहा मेरा फोन यहां रखा हैं मैं गाड़ी से पैसे लेकर अभी आता हूँ, काफी देर तक उस व्यक्ति के नहीँ आने पर उसका फोन चैक किया तो उसमें कोई सिम नहीँ थी। वादी नें 20 मार्च 24 को घटना की सूचना सायबर क्राइम पोर्टल पर की जिस पर सायबर क्राइम थाने ने तुरंत एक्शन लें उक्त धनराशि होल्ड करा दी। वादी द्वारा अपने अधिवक्ता शिव शंकर मुद्गल के माध्यम से धनराशि अवमुक्त करने के बाबत प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर सीजेएम अचल प्रताप सिंह ने वादी के हक में धनराशि अवमुक्त करने के आदेश दिये हैं।
