
बाँदा। बुन्देलखण्ड मे नदियों एवँ पहाडो को बेतहाशा दोहन करना एवँ जल जीव जँगलो को नष्ट करने की वजह से पर्यावरण ने मौसम का मिजाज कुछ इस तरह से बिगाडा कि सूर्यदेव आग का गोला बनकर धरती मे आ गये तथा टेम्परेचर 50 सेल्सियस डिग्री पार पहुंच गया जिसकी चपेट मे आकर लोग बीमार होकर दम तोड रहे है ।
जिसका खामियाजा पैलानी तहसील अन्तर्गत बरेहटा निवासी रामकरन.निषाद पुत्र सुखदेव व ग्राम साँडी निवासी सहदेव व सिन्धन निवासी मुन्नू कोटार्य व तिन्दवारी ब्लॉक अन्तर्गत परसौडा निवासी रामबहोरी गर्म हवाओं के चपेट मे आने से मौत हो गयी । इस हृदय विदारक घटनाओ को सुनकर राज्य जलशक्ति मँत्री रामकेश निषाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तथा परिजनो से मिलकर ढाँढस बँधाया तथा सरकार से मिलने वाली आपदा धनराशि दिलाने का आश्वासन दिया । मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है एवँ गाँवो मे मातम पसरा हुआ है।
