

सर्व जातीय रक्तदान शिविर में 192 यूनिट रक्तदान।
नगर पालिका में हुआ आठवें सर्व जातीय रक्तदान शिविर का आयोजन।
शमसाबाद – कस्बे में अखिल भारतीय माथुरवैश्य महासभा के अंतर्गत माथुरवैश्य शाखा सभा शमसाबाद द्वारा शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की स्मृति में रक्तदान शिविर नगर पालिका में लगाया गया। मुख्य अतिथि बसंत गुप्ता एडवोकेट तथा विशिष्ट अतिथि चेयरमैन ओमकरन रहें। आठवें सर्व जातीय रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के लिए क्षेत्रीय लोगों में उत्सुकता दिखी। शिविर में देर शाम तक 192 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। ब्लड डोनेट करने वाले रक्त वीरों का माथुरवैश्य शाखा सभा के पदाधिकारियों ने सम्मान किया।
माथुरवैश्य शाखा सभा शमसाबाद के अध्यक्ष और चेयरमैन प्रतिनिधि अवनीश कांत गुप्ता ने रक्तदान कर शुभारंभ किया। शमसाबाद कस्बे के अन्य रक्तदाताओ ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान करने वाले मुकेश खरे, विशाल गुप्ता ने कहा रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से तमाम ऐसे जरूरतमंद है, जिन्हें सही समय पर रक्त मिलने से उनकी जिंदगी को बचाया जा सकता है।
इस मौके पर चेयरमैन ओमकरन, अध्यक्ष अवनीश कांत गुप्ता, मुकेश खरे, अजय गुप्ता, दिलीप गुप्ता, डॉ नरेश शर्मा, डॉ अरुण गुप्ता, डॉ अंकुर पाठक, डॉ स्वाति गुप्ता, डॉ शिवकुमार शर्मा, डॉ नीतू गुप्ता, डॉ आशीष गुप्ता, विशाल, सौरभ, अक्षय, प्रशांत गुप्ता, दिलीप पंसारी, अंकुर गुप्ता, कंचन गुप्ता, सोनल गुप्ता, डिंपल गुप्ता आदि उपस्थित रहें।
