टीम को प्रशिक्षित कर समाग्री का किया वितरण।
बांदा – केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित जनकल्याणकारी व विकास योजनाओं का धरातलीय सर्वे कराने के लिए अस्थायी टीम का चयन पूर्व में किया गया था। इस टीम में शामिल सदस्यों की समिति द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर मौके मे जाकर लाभार्थी व कार्यों का सत्यापन करना होगा। जिसके लिए सभी चयनित सदस्यों को इस आडिट में काम करने के लिए प्रशिक्षित करने के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जनपद के बड़ोखर ब्लाक स्थित ट्रेनिंग सेंटर में हुआ। शिविर में सभी योजनाओं के उद्देश्य की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस पूरे आयोजन को जिला विकास अधिकारी रमाशंकर सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया। सोमवार को जिला प्रशिक्षण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह व दिलीप कटियार उपनिदेशक अल्पसंख्यक राजबहादुर सिंह दिव्याँगजन सशक्तिकरण मनीष सिँह पिछडा वर्ग कल्याण ने सभी मेम्बर्स को किट देते हुए सर्वे की बहुत से उपयोगी तथ्यों पर गहनता से विचार साझा किए। इस शिविर में जनपद के विकास खँड नरैनी व विसँडा के साथ चित्रकूट जनपद के चित्रकूट ब्लाक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस शिविर में डीसेक बालेन्द्र कुमार, बीसेक रज्जू खां, प्रभारी ,बीसेक सन्त शरण, बीआरपी धनराज सिंह व बीआरपी जगमोहन ने पाँचदिवस प्रशिक्षण दिया। सहायक प्रशिक्षण प्रेमबाबू राजपूत उपस्थित रहे।
